Random Video

24 अक्टूबर विश्व पोलियो दिवस | Unstoppable Spirits | Timeless Efforts

2019-10-24 33 Dailymotion

पूरी दुनिया में 24 अक्टूबर विश्व पोलिया दिवस के रुप में मनाया जाता है। बच्चों में होने वाली लाइलाज बीमारी पोलियो पर अब भारत के साथ पूरी दुनिया में पूरी तरह काबू पा लिया गया है। वायरस जनित बीमारी पोलियो को पूरी तरह काबू पाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्यालय जेनेवा में आज पोलियो विजय दिवस मनाया जा रहा है। भारत में पोलियो को काबू पाने और बच्चों को इस लाइलाज बीमारी से मुक्त कराने में पल्स पोलियो किसी वरदान से कम साबित नहीं हुआ है।